मेकअप व हेयर आर्ट शो में दिखा नई लाइफस्टाइल व ट्रेंड
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
देश के ब्यूटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे पहले दिन मुंबई दिल्ली से आए सेलिब्रिटी हेयर व मेकअप आर्टिस्टों द्वारा लाइव वर्कशॉप की गई साथ ही शहर ले आर्टिस्टों के बीच हेयर कट कंपीटिशन भी आयोजित की गई ।
शो की ऑर्गनाइजर उन्नति सिंह ने बताया कि इंदौर में और मध्यपद्रेश में युवा बहुत टैलेंटेड हैं हमारे पास ऐसे कई आर्टिस्ट हे जो नैशनल लेवल पर बहुत अच्छा काम कर रहे हे ऐसे न्यू टेलेंट को स्टेज देने के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया हे शहर के फीनिक्स सीटाडेल मॉल में यह दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा हे जिसमें इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट लाइव मेकअप और हेयर स्टाइल वर्कशॉप ले रहे हे। पहले दिन सेलिब्रिटी आर्टिस्ट एंड्रिच एकेडमी आशा हरिहरण , श्याम भाटिया, निकिशा भाटिया, उदय टाके, अथर्व टाके, मिलिंद भाटिया व टोनी एंड गाए ने मॉडल्स पर हेयर और मेकअप को फैशन शो के माध्यम से प्रेजेंट किया। हेयर आर्टिस्ट भास्कर सैकिया ने अपन हेयर शो प्रेजेंट किया। सबसे खास हेयर आर्ट शो किया गया जिसमे आर्टिस्ट सीमा वी जयराजानी के आर्ट के साथ ही डी सी ज्वेलर्स की ज्वेलरी कलेक्शन पर हेयर शो किया गया जो दर्शकों को काफी पसंद आया इस मौके पर कमलेश सेन को श्री नंदकिशोर वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया शो में टीवी सेलिब्रिटी अनुपमा फेम चांदनी भगवनानी , श्रेशा तिवारी, प्रांजलि सिंह ने वॉक किया शहर के मेकअप व हेयर आर्टिस्टों के साथ ही इंडस्ट्री के गणमान्य जन शामिल हुए। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन हेमा मालिनी जी द्वारा केक कटिंग के द्वारा मनाया जाएगा। इसी के साथ इंदौर में हुए हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित करके आयोजन की शुरुआत की जाएगी।

