मेकअप व हेयर आर्ट शो में दिखा नई लाइफस्टाइल व ट्रेंड

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। देश की ब्यूटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में दो दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। फीनिक्स सीटाडेल मॉल में आयोजित इस इवेंट में पहले दिन मुंबई और दिल्ली से आए सेलिब्रिटी हेयर व मेकअप आर्टिस्टों ने लाइव वर्कशॉप्स कीं। साथ ही शहर के आर्टिस्टों के बीच हेयर कट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,
नेशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप जिसमें मेंस हेयर कट और स्टाइलिंग में यश परमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विनर का खिताब जीता । ओर वुमन हेयर कट कलर स्टाइलिंग में हिमांशु परमार ने विनर का खिताब जीता।

आयोजन की ऑर्गनाइजर उन्नति सिंह ने बताया कि इंदौर और मध्यप्रदेश में युवा कलाकारों में अपार प्रतिभा है। ऐसे टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यहाँ के कई आर्टिस्ट देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

पहले दिन सेलिब्रिटी आर्टिस्ट एंड्रिच एकेडमी आशा हरिहरन, श्याम भाटिया, निकिशा भाटिया, उदय टाके, अथर्व टाके, मिलिंद भाटिया और टोनी एंड गाए ने मॉडल्स पर हेयर व मेकअप का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं हेयर आर्टिस्ट भास्कर सैकिया ने अपना हेयर शो प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की सबसे खास प्रस्तुति रही आर्टिस्ट सीमा वी. जयराजानी का हेयर आर्ट शो, जिसे डीसी ज्वेलर्स की ज्वेलरी कलेक्शन के साथ पेश किया गया। इस अनोखे संगम को दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर कमलेश सेन को श्री नंदकिशोर वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया।

शो में टीवी सेलिब्रिटी ‘अनुपमा’ फेम चांदनी भगवनानी, श्रेशा तिवारी और प्रांजलि सिंह ने भी रैंप वॉक कर माहौल को खास बना दिया। इवेंट में शहर के मेकअप और हेयर आर्टिस्टों के साथ इंडस्ट्री के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आयोजन के दूसरे दिन, 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों केक काटकर मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत इंदौर में हाल ही में हुए हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper