दाऊद इब्राहिम का जानी दुश्मन छोटा राजन की नई तस्वीर आई सामने
नई दिल्ली. दाऊद इब्राहिम का जानी दुश्मन और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की सबसे ताजा तस्वीर सामने आई है. साल 2015 में छोटा राजन को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने विदेश में पकड़ा था और बाद में उसे भारत लाया गया था. यह 2015 के बाद छोटा राजन की ये पहली तस्वीर है.
हालांकि जो तस्वीर सामने आई है वह साल 2020 की हैं, जब मीडिया में खबरें चलीं की अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत हो गई. छोटा राजन की जो दो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें एक तस्वीर दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) की है जबकि दूसरी तस्वीर एम्बुलेंस वैन की है.
फिलहाल छोटा राजन दिल्ली के तिहाड़ में जेल नम्बर-2 में बंद है जो बेहद हाई सिक्योरिटी वाली जेल है. जेल नम्बर-2 में ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बंद हैं.
साभार आज तक