भाजपा कार्यालय पर नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा उत्सव का आयोजन
इंदौर।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गुड़ी पड़वा उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।गुड़ी पड़वा व चैत्र नवरात्रि हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने सभी शहरवासियों को शुभकामनाएं दी एवं कार्यालय पर उपस्थित सभी जनों का गुड़ धनिया एवं श्रीखंड खिलाकर स्वागत सत्कार किया।कार्यालय के मुख्य द्वार पर आकर्षक गुड़ी स्थापित की गई,जिसका सभी भाजपा जनों ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक श्री रमेश मेंदोला ,श्री गोलू शुक्ला, महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड श्रीमती पदमा भोजे, श्रीमती ज्योति पंडित,श्रीमती अनीता व्यास, श्री मंजीत बाजवा, श्री मुकेश मंगल, श्री रघु यादव, श्री अतुल बनवड़ीकर, श्री रितेश तिवारी,श्री नितिन द्विवेदी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।