महू विधानसभा में गांव-गांव नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेडे का भव्य स्वागत हुआ

  • Share on :

महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया महू विधानसभा में गांव-गांव नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े का भव्य स्वागत हुआ। सर्वप्रथम महू में मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण की उसके बाद ग्राम पलासिया पाटीदार परिसर में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए रूपरेखा बनाई। उसके बाद कोदरिया, पीपलखूंट केसरबयड़ी में स्वागत सम्मान हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से विपिन वानखेड़े, रामलाल पाटीदार, राधेश्याम मुकाती, जीतू ठाकुर, विजेंद्रसिंह चौहान, कैलाश पटेल, रतनलाल पाटीदार, जुगनू जादवसिंह धनावत, महेश वर्मा, दौलत पटेल, महू कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान, बैकुंठ पटेल, विनोद पटेल, अनूप नेता, जनपद प्रतिनिधि अशोक आंजना, विलीन पाटीदार, कृष्णा भाई जाट, शेखर मालवीय, डॉ नारायण पाटीदार, राधेश्याम झंडेवाले, सुभाष पाटीदार, प्रवीण सोलंकी, नंदकिशोर ठेकेदार, जगदीश पटेल, विष्णु प्रसाद पाटीदार, दिनेश सेठ, विजय पाटीदार, कैलाश बाबूलाल पाटीदार, जगदीश चतुर्भुज पटेल, कृष्णा गोयल, जयराम पटेल, शुभम दरबार, यदुनंदन पाटीदार,रजत पटेल, सद्दाम पटेल, मुजीब मेहर, तगीज मैहर, गौरव शर्मा, शैलेंद्र जाट, अरुण गुर्जर, घनश्याम यादव, रामचंद्र नेताजी, प्रकाश चौधरी, रवि पटेल, रामप्रसाद बारूड़, दिनेश कटारे, विवेकसिंह मीणा, अरविंद गुनावत, सुरेश जाट, मुस्तकीम कुरैशी, फरदीन खान, इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश वर्मा ने किया और आभार आयोजक ओम पटेल ने माना।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper