अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित - पदाधिकारियों ने पदभार संभाला, बैठक हुई
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। अग्रवाल समाज की शीर्ष संस्था श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के सभी सात पदाधिकारी रविवार को चुनाव अधिकारी राम ऐरन द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में संरक्षक पद के लिए वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल निर्वाचित घोषित किए गए, वहीं समाजसेवी प्रेमचंद गोयल अध्यक्ष, रमेश मित्तल एवं टीकमचंद गर्ग उपाध्यक्ष, पवन सिंघानिया महामंत्री, ओमप्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, जगदीश गोयल सहमंत्री एवं संयोजक पद के लिए निव निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी राम ऐरन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे।
बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पूर्व अध्यक्ष गणेश गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, विष्णु बिंदल, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल, कुलभूषण मित्तल, राजेश बंसल एवं अरविंद अग्रवाल उपस्थित थे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। पहली बैठक में 5149वें अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियों पर
विचार-मंथन किया। सभी पदाधिकारियों ने अग्रसेन जयंती महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। इस बार अग्रसेन जयंती महोत्सव 22 सितंबर को मनाया जाएगा। नए पदाधिकारियों ने यह निर्णय भी लिया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी केंद्रीय समिति के संविधान की त्रुटियों को सुधार कर सभी समाज बंधुओं को जोड़ने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करेगी। चुनाव अधिकारी ऐरन का भी स्वागत किया गया।

