इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र के सनावदिया ग्राम स्थित नीलगिरी परिसर जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 2000 से अधिक परिवारों विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र के सनावदिया ग्राम स्थित नीलगिरी परिसर जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 2000 से अधिक परिवारों को सस्ती दरों पर मल्टियों में फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं... इतनी अच्छी योजना होने के बाद भी यहां के रहवासी विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है... रहवासियों ने बताया कि ड्रेनेज लाइन के पाइप फूटने से कई जगह ऊपर वाली फ्लोर से सीधे नीचे वाले फ्लोर तक पानी आ रहा है... जिससे नीचे के फ्लैट धारक परेशान है...
नीलगिरी परिसर की कई बिल्डिंगों में लिफ्ट तक चालू नहीं हुई है वहीं अनेक बिल्डिंगों में लिफ्ट को जनरेटर सेट से जोड़ा नहीं गया है जिससे लाइट जाने पर लिफ्ट बंद हो जाती है और कई बार लोग उसमें फंस जाते हैं.... लोगों के घरों से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी कई बार नहीं आती है और कई बार तो कई दिनों तक नहीं आती है जिससे कचरा फेंकने की समस्या भी बरकरार है... नीलगिरी आवास में रहने वाले ऐसे सभी रहवासियों ने किसान पुत्र आपके द्वार के नाम से राऊ विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाने वाले किसान पुत्र अभिषेक जाट को अपनी समस्या बताई... रहवासियों ने श्री जाट को बताया कि यहां पर शाम को असामाजिक तत्व गाड़ियां लेकर आते हैं और अपना डेरा जमा लेते हैं तथा कई बार तो परिसर में ही नशाखोरी भी करते हैं और यहां की युवतियों वह महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं... इस मामले की शिकायत कई बार खुड़ैल थाने पर की है... किंतु अभी तक इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है... क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का रवैया भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रहने वाले रहवासियों के प्रति उपेक्षा पूर्ण है...रहवासियों की समस्त समस्याएं सुनने के बाद किसान पुत्र अभिषेक जाट ने कहा कि अब समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए रूपरेखा बनाकर शासन प्रशासन के समस्त आवाज उठाई जाएगी और यदि समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं हुआ तो फिर जन आंदोलन के माध्यम से सरकार और प्रशासन को आइना दिखाया जाएगा।

