नीतीश कुमार बोले- हमने दो बार आरजेडी के साथ जागर कर दी गलती, अब नहीं जाएंगे
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि हमने दो बार आरजेडी के साथ जाकर गलती की थी। अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अब कभी आरजेडी के साथ नहीं जा सकते। नीतीश कुमार का यह बयान अहम है क्योंकि पिछले दिनों उनकी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि बिहार की राजनीति में फिर से खेला हो सकता है। यह मुलाकात अचानक ही हुई थी और दोनों के बीच करीब आधे घंटे बात हुई थी। अब नीतीश कुमार ने इन कयासों को दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ उनका स्वाभाविक गठबंधन है और अब यह हमेशा के लिए बना रहेगा।
आज ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे हैं और नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई है। नड्डा दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं और शनिवार को वह दरभंगा में एक आयोजन में शामिल होने वाले हैं। जेपी नड्डा के सीधे पटना पहुंचने को लेकर भी इन कयासों को ही वजह बताया गया था क्योंकि पहले उनका कार्यक्रम दरभंगा जाने का ही था। इसलिए जेपी नड्डा जब सीधे पटना के लिए रवाना हुए तो कयास लग रहे थे कि क्या इसका नीतीश कुमार और तेजस्वी की मुलाकात से कनेक्शन है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान