कितनी भी व्यस्तता हो,फिट रहने की कोशिश करें : प्रशांत शर्मा
संवाददाता ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया होता है और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है,शिवपुरी जिले के पिछोर सर्किल के इंचार्ज SDOP प्रशांत शर्मा ने आज ये बात हमारे संवाददाता से कही कि आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों लेकिन खुद को फिट रखने का प्रयास जरूर करें ,दरअसल आज विश्व पृथ्वी दिवस है और कल शर्मा जी की बिटिया वैदेही का जन्मदिन भी,इसी उपलक्ष्य में आज पर्यावरण सुरक्षा का संदेश आमजन को देने हेतु श्री शर्मा ने पिछोर से खनियाधाना तक की दूरी साइकिल से तय की और संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा और खुद को फिट रखना ये सभी को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए,श्री शर्मा ने कहा कि आजकल लगभग सभी लोग किसी ना किसी कारण से फिजिकल एक्टिविटी से दूर होते जा रहे हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी स्वस्थ रहने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अवश्य प्रयास करें,उन्होंने इस 20 किमी की साइकिल यात्रा पर्यावरण और अपनी बिटिया को समर्पित की है।
अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं श्री शर्मा:
हम आपको बता दें कि पिछोर पुलिस अनुभाग के मुखिया श्री प्रशांत शर्मा बेहतरीन पुलिसिंग के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं,श्री कविताएं भी लिखते हैं,बच्चों को स्कूल कॉलेज में पहुंचकर करियर मार्गदर्शन भी देते हैं एवं अन्य सामाजिक सांस्कृतिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।