बम की धमकी से थर्राया नोएडा: शिव नादर स्कूल को आया धमकी भरा ईमेल, कैंपस खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और साइबर टीम को मौके पर तैनात किया गया। बम धमकी के बाद मचे हड़कंप के बीच बच्चों को सुरक्षित घर वापस भेजा गया है। गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस इस धमकी के बाद अलर्ट मोड में है। स्कूल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने अभिभावकों से पैनिक न करने और संयम बरतने की अपील की है।
शिव नादर स्कूल के ईमेल पर बम धमाके की धमकी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मामले में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में स्कूल कैंपस को खाली कराया गया। मौके पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। सीनियर पुलिस अधिकारी भी स्कूल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। लगातार स्कूल की जांच की जा रही है।
साभार नवभारत टाइम्स

