खनियाधाना में एक दर्जन प्राइवेट विद्यालयों के विरुद्ध मान्यता समाप्ति का नोटिस जारी

  • Share on :

दैनिक रणजीत संवाददाता जगदीश पाल


जिला शिक्षा केंद्र के निर्देश के क्रम में खनियाधाना में काम ना करने वाले एक दर्जन प्राइवेट स्कूलों को  प्रोफाइल अपडेशन एवं अपार आईडी  मे  ठीक स्थिति न होने पर  एवं छात्रवृत्ति लॉक ना करने पर बीआरसीसी खनियाधाना द्वारा नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है की आपके द्वारा कार्य नहीं किया आ रहा क्यों ना आपकी मान्यता समाप्ति हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा केंद्र को भेज दिया जाए इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीआरसीसी संजय भदौरिया ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ एवं जिला परियोजना  श्री दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा जिला बैठक में  हमे सख्त निर्देश इस क्रम में दिए गए है  बार-बार सूचना देने के बाद जिन  प्राइवेट स्कूल द्वारा काम नहीं किया जा रहा है दो दिवस में नोटिस का  संतुष्टि पूर्ण जवाब न दिए जाने पर संबंधित के विरूद्ध मान्यता समाप्ति हेतु जिला शिक्षा केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा जिन प्राइवेट संस्थानों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है उनके नाम है नमामि पब्लिक स्कूल बामोर कला ,सरस्वती ज्ञान मंदिर खनियाधाना ,रोज गार्डन कान्वेंट स्कूल ,मां चिंतपूर्णी विद्या मंदिर adjar,  इंडियन पब्लिक स्कूल मायापुर, होली क्रॉस पब्लिक स्कूल खनियाधाना , एनजीएम एकेडमी  गूढर , इंडियन नेशनल पब्लिक स्कूल मायापुर , इंडियन पब्लिक स्कूल बुधन राजापुर , सरस्वती गणेश विद्या मंदिर नयागांव , इंडियन कान्वेंट स्कूल मुहासा
गौरतलब है इस संदर्भ में शासकीय विद्यालय में भी  जिन शाला प्रभारी द्वारा अपार आईडी एवं कार्यालय के निर्देश के क्रम में पोर्टल पर कार्य नहीं किया जा रहा उनका भी इस माह का वेतन रोकने के कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper