नेशनल हाईवे ग्राम मगरखेड़ी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनने से हो सकता है, अब दुर्घटनाओं पर नियंत्रण
ग्रामीणों को मिलेगी राहत
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद. कसरावद तहसील क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी।वही इस क्षेत्र को दुर्घटना संभावित क्षेत्र भी घोषित किया गया है।वही लगातार हादसे होने से कई बेगुनाह लोगो ने अपनी जाने गंवा दी है।जिसमे खलटाका नर्मदा पुल से ठीकरी पुल तक कुल छह ब्लेक स्पॉट बन चुके है।
जहां पर लगातार दुर्घटनाओं का ग्रोथ बढ़ता जा रहा है जिसमे से अभी सिर्फ दो स्थानों ग्राम मगरखेड़ी चौराहा सहित निमरानी बायपास रोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं जिसमे करीब पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की मांग की गई थी।जिसमे एनएचआई द्वारा स्वीकृत कर सिर्फ दो स्थानों को ही चिन्हित किया गया है जिसमे ग्राम मगरखेड़ी चौराहे पर भी स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं।जिससे ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है वही स्पीड ब्रेकर लग जाने से अब लगता है की दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा।स्पीड ब्रेकर लग जाने से अब वाहनों की स्पीड कम होते ही राहगीरों द्वारा आसानी से रोड़ क्रास कर लिया जाएगा।
वही रविवार को हॉट बाजार होने से भी लगातार भारी संख्या में लोगों का आना जाना होता है जिसको लेकर भी अब कुछ हद समस्या से निजात मिल पाएगी।
वही इस समस्या को लेकर खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल खरगोन जिला कलेक्टर भव्या मित्तल और एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल को भी इस समस्या से आवेदन देकर अवगत करवाया गया था जिसे लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में आदेश देकर ब्लेक स्पॉट को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए थे।
वही पूर्व में भी स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मगरखेड़ी निमरानी सत्राटी मुकंदपुरा सहित स्थानीय पंचायतों के माध्यम से खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को अवगत करवाया गया था।लेकिन यह सौगात ग्रामीणों को अब मिल पाई है। जिसका लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से संज्ञान लेते हुए यह स्पीड ब्रेकर बनाने का कार्य कुछ स्थानों पर सफल हो पाया है।ग्राम मगरखेड़ी में स्पीड ब्रेकर बनना बहुत जरूरी था क्योंकि इस ग्राम से सभी ग्रामों के लोग होकर गुजरते हैं स्कूल मजदूर सहित किसानों को भी इस समस्या से गुजरना पड़ता था अब स्पीड ब्रेकर बनने से ग्रामीणों में भी हर्ष का माहौल है।साथ ही उनको अब काफ़ी राहत मिल पाएगी।ग्राम मगरखेड़ी में रविवार को करीब चालीस ग्रामों के लोगो का आवागमन होता है।