अब जापान के हवाई क्षेत्र में विमान लेकर घुसा चीन, बढ़ सकता है तनाव
अब चीन जापान के हवाई क्षेत्र में दखल दे रहा है। सोमवार को ही जापान ने इसकी जानकारी दी है और कहा है कि चीन ने हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। खास बात है कि यह पहली बार है जब कोई चीनी विमान ने ऐसा काम किया हो। इसे लेकर जापान सरकार ने चीन के कार्यकारी राजदूत को तलब किया और विरोध दर्ज कराया है।
जापान मंत्रालय का कहना है कि सोमवार सुबह 11 बजकर 29 मिनट पर Y-9 निगरानी विमान ने ईस्ट चाइना सी में नागासाकी प्रांत में दांजो द्वीपों के पास हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। जापान का कहना है कि चीन का विमान क्षेत्र में करीब 2 मिनटों तक रहा, जिसके चलते 'आपातकालीन' स्थिति में जापान को भी लड़ाकू विमान तैनात करने पड़ गए थे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने जापान की मीडिया के हवाले से लिखा है कि इस घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि उपविदेश मंत्री मासाताका ओकानो ने चीन के कार्यकारी राजदूत को तलब किया और 'बेहद गंभीर विरोध' दर्ज कराया है। साथ ही इसे रोकने के लिए उपाय करने के लिए कहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान