न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह के पांचवे दिवस आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया गया कार्यक्रम

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर में न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत13 नम्बबर गुरुबार कोआंगनबाड़ी केंद्र छावनी ग्रामपंचायत जराय तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष/अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया!जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही योजनाओं के संबंध में टीकाकरण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, पोषण आहार योजना के अंतर्गत विस्तृत रूप से चर्चा उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायाधीश महोदय सुश्री नेहा प्रजापति प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पिछोर के द्वारा की गई, कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित थे साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता तथा विधिक सेवा समिति पिछोर के कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया पीएलबी भानु प्रताप, न्यायालय कर्मचारी सूरज पाल,आरिफ खान उपस्थित थे!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper