अजर मेहमूद सेठ के चुनाव प्रचार हेतु कार्यलय की शुरुवात की

  • Share on :

इंदौर के पास महू विधानसभा स्थित भाटखेड़ी पंचायत के बाबूबली नेता मेहमूद सेठ के देहांत होने के बाद भाट खेड़ी पंचायत में उपचुनाव हो रहे है जिसमें दोनों ही प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के है | एक तरफ है मेहमूद सेठ के पुत्र अजर मेहमूद सेठ तो दूसरी और है राजेंद्र गुज्जर और दोनों प्रत्याशी में भारतीय जनता पार्टी दो भागो में बटी हुई नजर आ रही है |इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की राजेंद्र गुज्जर के समर्थन में स्वयं स्थानीय विधायक खड़ी है तो वही अजर मेहमूद सेठ के समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय गुट खड़ा हुआ है | आज रॉयल रेसीडेंसी में अजर मेहमूद सेठ के चुनाव प्रचार हेतु कार्यलय की शुरुवात की गई जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता राधे श्याम यादव , शेखर बुंदेला , युवा मोर्चा के इंदौर जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर कांग्रेस से भाजपा में आये पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार सहित कई नेता पहुंचे कार्यलय की ओपनिंग में जिसमे राधे श्याम यादव ने खुलकर कहा की विधायक की पसंद है राजेंद्र गुज्जर हमारी पसंद तो अजर मेहमूद सेठ है | क्युकी ये जंक्शन के नेता है | जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने अजर मेहमूद सेठ का साफा पहना कर स्वागत किया और फिर उनके साथ घूम कर प्रचार प्रसार भी किया लोगो से अजर मेहमूद सेठ के चुनाव चिन्ह चश्मे पर मोहर लगाकर ज्यादा से ज्यादा बहुमत से जिताने की अपील भी की जिस पर जनता ने भी अजर मेहमूद सेठ को तिलक लगाकर व् पुष्माला पहना कर भरपूर प्यार और जित का आशीर्वाद दिया |

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper