उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा- चार महीने में अपना वादा पूरा किया
जम्मू-कश्मीर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य पाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रीय नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. टनल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि चार महीने में अपना वादा पूरा किया. आपने बिना किसी गड़बड़ी के घाटी में चुनाव करवाया.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आपने (पीएम मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत अहम बातें कही थीं. आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह सच में आपके काम से साबित होता है. उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हुए."
साभार आजतक