लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

  • Share on :

केवडिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और विविधता के प्रतीक एकता दिवस परेड का नेतृत्व किया। इस वर्ष की परेड को गणतंत्र दिवस समारोह की तर्ज पर भव्य रूप दिया गया है। इस अवसर पर देश की एकता और शक्ति का शानदार प्रदर्शन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समक्ष देखने को मिला।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरदार पटेल जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। वे एकता और अखंडता के प्रतीक थे और भारत की एकता के सूत्रधार कहे जा सकते हैं। सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव रखी और छोटे-छोटे स्वतंत्र प्रांतों को जोड़कर एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उनका यह योगदान आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को एकता की शपथ भी दिलाई।
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्य पुलिस बलों के दस्तों ने भाग ले रही है। परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसर कर रही हैं। परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल समेत 16 टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम में सीआरपीएफ और बीएसएफ के उन जवानों को भी सम्मानित किया गया जिन्हें शौर्य चक्र और बहादुरी पदक से नवाजा गया है। इन जवानों ने नक्सल और आतंक विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का प्रदर्शन किया था। परेड के दौरान देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ‘एकता में विविधता’ की थीम पर आधारित 10 रंग-बिरंगी झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper