*पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य को पूरा करना प्राथमिकता - श्री सुमित मिश्रा

  • Share on :

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर  सम्पन्न हुई। बैठक में आजीवन सहयोग निधि, अटल शताब्दी पर्व, मन की बात सहित आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई व प्रदेश संगठन के प्राप्त दिशा निर्देशुनासर सभी कार्यो को समयावधि में पूर्ण करने लक्ष्य रखा गया।

अतिथियों द्वारा भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11 फरवरी, मंगलवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आजीवन सहयोग निधि का अभियान पूरे नगर भर में व्यापक रूप से चलाया जाएगा, इस दौरान बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जाएगा तथा प्रदेश संगठन से प्राप्त लक्ष्य को शुरुआती दिनों में हम सभी को मिलकर पूरा करना है 11 फरवरी को लाभ मंडपम में समर्पण निधि को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह जी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे साथ ही 12 फरवरी को संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती पर बड़ा कार्यक्रम नगर भाजपा द्वारा किया जाएगा।

संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ताओ के आर्थिक सहयोग से चलती है। कार्यकर्ताओ द्वारा दिया गया समपर्ण कार्यकर्ताओ में अनुशासन लाता है जो पार्टी में निस्वार्थ रुप से कार्य करता है साथ ही श्री गौतम ने बताया कि 23 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर सुना जाना है जिसको लेकर योजना बनाकर बूथ पर निवासरत सभी कार्यकर्ताओं को सूचना पहुंच जाए।

इस अवसर पर नगर प्रभारी श्री तेज बहादुर सिंह चौहान जी ने भी संबोधित किया। 

आजीवंत सहयोग निधि को लेकर महापौर से पुष्यमित्र भार्गव को नगर प्रभारी एवं श्री जवाहर मंगवानी एवं श्री पराग लोंढे को सह प्रभारी बनाया गया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, श्री प्रताप करोसिया,श्री रघुवीर पटेल, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री कैलाश शर्मा, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री अंजू मखीजा, श्री जवाहर मंगवानी, श्री आलोक डावर, श्री सुधीर कोलहे,श्री मति सविता अखंड सहित जिला पदाधिकारीगण, सभी मण्डलो के अध्यक्ष, मोर्चो के जिला अध्यक्ष सहित आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper