अभाविप की मांग पर दिनारा महाविद्यालय बना परीक्षा केंद्र,  विद्यार्थियों में खुशी की लहर

  • Share on :

शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
दिनारा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। इसके तहत अब दिनारा स्थित श्री भगवत सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय में ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।
अभाविप ने बुधवार 21 मई को क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना के कुलपति के नाम एक ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा था, जिसमें दिनारा में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इससे पूर्व, दिनारा के छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के लिए करैरा स्थित शासकीय महाविद्यालय जाना पड़ता था, जिससे उन्हें लंबी दूरी के साथ, परिवहन संबंधी कठिनाइयों, समय और धन की बर्बादी, एवं विशेष रूप से छात्राओं को असुरक्षा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
परीक्षा केंद्र के स्थानीय स्तर पर स्थापित होने से छात्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आभार जताया और इसे छात्र हित में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
अभाविप नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार एवं पियूष भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, "छात्रों की समस्याओं का समाधान करना परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। और छात्रों की  समस्याओं के समाधान के प्रति परिषद पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और भविष्य में भी यह संगठन सेवा, समर्पण और संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा।"
यह निर्णय न केवल स्थानीय छात्रों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुलभ, सुरक्षित और प्रभावशाली बनाने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।
मौके पर एबीवीपी के कार्यकर्ता  हर्ष भार्गव राज भार्गव अनुराग पांडे अभिमन्यु यादव अर्पित गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper