नए सत्र के पहले दिन छोटे बच्चों का चंदन तिलक लगाकर किया स्वागत

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता ऋषि गोस्वामी
इंदौर। इंदौर में स्कूल खुल गए हैं. नए सत्र का पहले दिन छोटे बच्चों का चंदन तिलक लगाकर स्कूलों में स्वागत हुआ. पहली बार स्कूल आने वाले छोटे बच्चों को स्कूलों में टॉफियां और चॉकलेट देकर उनका वेलकम किया गया.
स्कूलों में नए शिक्षा सत्र का आगाज हुआ है. छुट्टियों के बाद स्कूल रीओपन हुए, छात्र-छात्राओं के लिए नई क्लास का आज पहला दिन है. पहले दिन स्कूलों में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी को चंदन का तिलक लगाकर उनका वेलकम हुआ नन्हें मुन्नों को टॉफी चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया गया. नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. वहीं, नर्सरी और केजी में दाखिला लेने वाले छोटे बच्चे जो पहली बार स्कूल पहुंचे, उनका टॉफी और चॉकलेट देकर स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने स्वागत किया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए. कई स्कूलों में नए आने वाले बच्चों के लिए फर्स्ट डे आफ स्कूल के नाम से सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए.जहां पर जाकर बच्चों ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सेल्फी ली.
गर्मियों की छुट्टी के बाद नए सत्र के पहले दिन सीडलिंग एकेडमिक इंस्टिट्यूट स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत किया गया। उनको तिलक लगाने के साथ ही कुछ स्कूलों में उपहार आदि भी दिए गए। हर स्कूल में बच्चों के स्वागत संबंधी शासन के निर्देश पर बीडीओ जयेश सिंह ने संविलियन स्कूल सकटूपुरवा में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत कर बच्चों को टाफियां बांटीं। इलाके के अन्य स्कूलों में भी बच्चों का स्वागत किया गया। और वही बता दे इंदौर के  सीडलिंग एकेडमिक इंस्टिट्यूट स्कूल में आयांश गोस्वामी का आज पहला दिन था वही आयांश   गोस्वामी को टीचर ने  तिलक लगाकर स्कूल में लाया गया आयांश बहुत खुश दिखाई दिया आयांश की उम्र 3 वर्ष है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper