अनंत चौदस के उपलक्ष में ठाकुर दा कैफे पर महाआरती का आयोजन
अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए ठाकुर दा कैफ़ परिवार विगत पाँच वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन करता आ रहा है।
इसी कड़ी में आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री गजानन गणपति महाराज की भव्य महाआरती का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समस्त धर्म प्रेमी जनता एवं ईस्ट मित्रजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
आयोजन में ठाकुर दा कैफ़ परिवार के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे, जिनमें —
गिरवर सिंह तोमर, पूजा तोमर, जय सिंह तोमर, शिवांश तोमर, नरेंद्र सिंह ठाकुर, सोनू शर्मा, रतिक शर्मा, अखिलेश ठाकुर, श्रतुषार व्यास, श्विश्वनाथ व्यास, प्रतीक द्विवेदी, श्री विनोद मास्टर, चीकू ठाकुर, श्री अभिषेक राजपूत और दीप सिंह राजपूत शामिल रहे।
सभी ने मिलकर इस गणेशोत्सव को सफल एवं भव्य रूप देने में सहयोग किया।

