अटल जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ लगाइ गई प्रदर्शनी

  • Share on :

इंदौर।25 दिसंबर 2024। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को भाजपा द्वारा प्रति वर्षानुसार सूशासन दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया इस अवसर पर श्री रणदिवे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है अटल जी एक आदर्श नेता कैसा होना चाहिए उनका चरित्र और कार्य  कैसा होना चाहिए अगर हम देखे तो श्रद्धेय अटल जी से बड़ा इसका और दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता चाहे विश्व पटल पर देश का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र महासभा में करना हो या अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद भी परमाणु परीक्षण करना या नदी जोड़ो अभियान के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो ऐसे आनेको कार्य उन्होंने किए वे हम जैसे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आदर्श है आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 1700 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, कार्यक्रम संयोजक श्री प्रकाश राठौर सह संयोजक श्रीमती माधुरी जायसवाल, नगर उपाध्यक्ष,श्री मुकेश मंगल पार्षद श्री पंखुड़ी डोसी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper