धूप दशमी के अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय, ग्रेटर बाबा में विशेष झांकी सजाई

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व के दौरान सुगंध दशमी का आयोजन मंगलवार को बड़े धूमधाम से किया गया। विभिन्न जैन मंदिरों में संतों व साध्वी भगवंतों की सान्निध्य में मंडल की रचना की गई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर, दशलक्षण पर्व, पंचपरमेष्ठी और अन्य धार्मिक विषयों पर आधारित मंडल बनाए गए। मंदिरों में सैकड़ों समाजजन पहुंचे और मंडलों व झांकियों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर संतों ने विशेष प्रवचन भी दिए। धूप दशमी के अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय, ग्रेटर बाबा में विशेष झांकी सजाई गई। इस बार संपूर्ण परिसर को आकर्षक एलईडी से सजाया गया, जिसका शुभ उद्घाटन मुनि पूज्यसागर महाराज ने किया। आयोजन नवग्रह जिनालय समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शकुंतला वेद परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप जैन, अनुराग वेद,पप्पू पाटोदी, नकुल पाटोदी, डॉ. धीरेंद्र जैन, हर्ष जैन, वितुल अजमेरा, निखिल छाबड़ा और पवन पाटोदी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper