श्री नागेश्वर यात्रा महोत्सव के अवसर पर सालाबाद जामखेड जिला स्वर्गीय विष्णु उस्ताद (बाबा) काशीद की याद में अहिल्यानगर में महाराष्ट्र वासियों की भारी भीड़....

  • Share on :

इस बार असली मिट्टी की कुश्ती का आनंद अनुभव करने को मिला। कुश्ती प्रतियोगिता एक उल्लेखनीय खेल है जो हमारी ग्रामीण संस्कृति, अनुशासन, कड़ी मेहनत और परंपरा का दृष्टिकोण प्रदान करता है। इस कुश्ती के मैदान में ताकत, सहनशक्ति और खिलाड़ी भावना के संयोजन को देखकर अपने पारंपरिक खेलों की असली ताकत महसूस हुई। अगर आज की पीढ़ी इस परंपरा की धरोहर को बरकरार रखे तो कुश्ती जैसे ग्रामीण खेलों को एक नई पहचान मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के माननीय अध्यक्ष। श्री राम जी शिंदे सर पी ए इंदौर पधारे हुए  अखिल भारतीय मराठा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री नितिनदास जी महाराज। श्री दिलीप दादा जगताप, ह बी. पी. श्री महादेवानंद भारती महाराज, श्री जयदत्त धस जी, स्थानीय राजनीतिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पहलवान व पहलवान भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह कुश्ती प्रतियोगिता का 23वां वर्ष है, यह टूर्नामेंट सफल रहा। प्रिंस काशीद और लेट। विष्णु उस्ताद काशीद प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री अजय दादा काशीद के मार्गदर्शन में फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य। इन सभी को हार्दिक बधाई एवं सभी पहलवान खिलाड़ियों को अगली सफलता के लिए शुभकामनाएं..!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper