भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर शबद कीर्तन, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन
इंदौर। आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर शबद कीर्तन, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे श्री गुरु सिंह सभा के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत सिंह टुटेजा सहित सिख समाज जन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर साहबजादों के शौर्य को समर्पित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया उसके पश्चात पार्टी कार्यालय पर शबद कीर्तन एवं अरदास की गई।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि साहबजादों के बलिदान की गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं एक साहबजादे की उम्र 6 वर्ष से कम और एक की 8 वर्ष आयु में मुगलों द्वारा दी गई यातनाएं सहना और अपने प्राण न्योछावर करना स्वीकार किया लेकिन धर्म परिवर्तन करना अस्वीकार करते हुए कहा कि हमारे गुरुओं ने धर्म परिवर्तन करना नहीं सिखाया यह एक आयोजन नहीं है यह एक ऐसी गाथा है जिसे हम सभी को अपने परिवारजन और खास कर बैठे बेटियों आने वाली पीढ़ियों को अवश्य बताना चाहिए की कौन थे वह साहबजादे जिनकी कुर्बानीयों के कारण आज हम जय श्री राम और वाहेगुरु जी का जयकारा लगा पा रहे हैं
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री सुरजीत सिंह टुटेजा ने कहा कि आज हम चारों साहबजादों की शहादत को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं पहले इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया और गुरुओं के बलिदान और इतिहास को सही ढंग से देश के लोगों को नहीं बताया गया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले दो वर्षों से वीर बाल दिवस के माध्यम से साहबजादों के बलिदान को बड़े स्तर पर देश में मनाना प्रारंभ किया है वीर साहबजादों की गाथा को सुनाते हुए श्री टूटेजा ने कहा कि हमें इसे गाथा का अनुभव करना है उस दुख उस पीड़ा एवं बर्बरता व अत्याचार का जख्म हमें गहरा रखना है कि भविष्य में अगर कोई आक्रांता ऐसी हिमाकत करें तो सूर्य की तरह यह जख्म निकलकर अंधकार का खात्मा कर दे।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, एमआईसी सदस्य श्री निरंजन सिंह गुड्डू, कार्यक्रम संयोजक श्री मनदीप बाजवा, श्री ऋषि सिंह खनूजा,सिख समाज अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह मोनू भाटिया, श्री सुरजीत सिंह टुटेजा,सीटू छाबड़ा,त्रिलोक सिंह भाटिया,लकी छाबड़ा,गोल्डी भाटिया बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।