राऊ बायपास सर्कल पर फ्लाईओवर की एक भुजा का हुआ लोकार्पण
इंदौर। इंदौर के राऊ बायपास सर्कल पर यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए फ्लाईओवर की एक भुजा का लोकार्पण शनिवार को किया गया। इस आयोजन में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राजमार्ग परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फ्लाईओवर से न केवल बायपास क्षेत्र में ट्रैफिक सुगम होगा बल्कि यात्रियों का समय भी बचेगा। कार्यक्रम में विधायक श्री मधु वर्मा ने कहा कि यह फ्लाईओवर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
1.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, 43 करोड़ रूपये की लागत से तैयार
फ्लाईओवर की यह भुजा महाराष्ट्र से इंदौर की ओर आने वाले वाहनों के लिए खोली गई है। यह 1.2 किलोमीटर लंबा है और इसे 43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। जल्द ही फ्लाईओवर की दूसरी भुजा को भी शुरू कर दिया जाएगा, जिससे यहां का यातायात पूरी तरह सुचारू हो सकेगा। राऊ बायपास सर्कल पर रोजाना लगभग 1 लाख वाहनों के यातायात का दबाव होता है और यहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी।