आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

  • Share on :

गोटेगांव विधानसभा के अंतर्गत पुलिस थाना मुंगवानी के गोंगावरी गांव में महुआ के पेड़ के नीचे सूरत साहू के खेत की मेढ पर बैठी हुई महिला बरातबाई पति खुशहाल गौड उम्र 65 वर्ष निवासी पलारी आदेगांव की अचपानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण कायम करके शव का पोस्टमार्टम कराया है।दूसरा मामला पुलिस थाना ठेमी के महादेव पिपरिया रोड पर लापरवाही पूर्वक बाइक चला कर देवेन्द्र लोधी निवासी नरपुर को टक्कर मार कर घायल कर देने पर रिपोर्ट होने पर बाइक एमपी 49 एमटी 2955 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper