"एक पेड़ मां के नाम" पिछोर छत्रसाल महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

  • Share on :

 जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के द्वारा लगाए गए कई तरह के पेड़ पौधे 
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
 पिछोर (शिवपुरी) गत दिवस शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं  जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पड़ेरिया के द्वारा कई तरह के फलदार वृक्ष आदि का वृक्षारोपण किया गया!
 इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य केशव सिंह जाटव, सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरत लाल मेहते, जन भागीदारी समिति के सदस्य कमलेश पंसारी, केपी कुशवाहा,रत्नेश  निगोती सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था!जहाँ सभी लोगों ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण किया! जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पडेरिया द्वारा बताया गया कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हमें न केवल फल,फूल और छाया प्रदान करतें हैं,बल्कि हवा और पानी को भी शुद्ध करते हैं! पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है, और हमें उनकी सदैव रक्षा करनी चाहिए!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper