इंदौर में भाजपा नगर अध्यक्ष के लिए रायशुमारी
इंदौर। इंदौर में भाजपा नगर अध्यक्ष के लिए रायशुमारी बुधवार से शुरू हुई। रायशुमारी के लिए 84 नेता लिस्ट में शामिल है। बुधवार को भाजपा कार्यालय मेें कुछ नेता आए और उन्होंने अपनी तरफ से तीन से चार नामों के प्रस्ताव रखे।
नगर अध्यक्ष पद की दौड़ में इंदौर के कई नेता शामिल है। इनमें गौरव रणदिवे का दावा दोबारा मजबूत माना जा रहा है। इसके अलावा जीतू जिराती, आकाश विजयवर्गीय, दीपक जैन टीनू भी इस दौड़ मेें है। जो नेता रायशुमारी में शामिल होंगे।
उसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्य मित्र भार्गव सहित 84 नेता शामिल है। यह नेता अपनी तरफ से जो नाम देंगे। उन्हें बंद लिफाफे में भोपाल भेजा जाएगा। इसके बाद नगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। उधर 26 दिसंबर से जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी होगी, लेकिन सालभर पहले ही चिंटू वर्मा की नियुक्ति हुई है, इसलिए फेरबदल संभव नहीं है।
रणदिवे का दावा इसलिए मजबूत माना जा रहा है,क्योकि उनके कार्यकाल में इंदौर में एक भी सीट भाजपा ने नहीं गवाई। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को देश मेें सर्वाधिक वोट मिले।
इसके अलावा इंदौर में देश में सबसे ज्यादा भाजपा सदस्य बने है। इस कारण रणदिवे फिर अध्यक्ष बनना चाहते है। उधर खाती समाज के कारण जीतू जिराती का दावा भी मजबूत है,क्योकि इंदौर के खाती समाज से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बने है।
साभार अमर उजाला