साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट

शासकीय उ. मा. विद्यालय, हाटपीपल्या में विद्यार्थियों हेतु साइकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण राठौर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा की गयी | मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह कवड़िया ने अपनी उपस्थिति प्रदान की | विशेष अतिथि के रूप में विजेंद्र सिंह शक्तावत एवं अन्य गणमान्य अतिथि  रमेश संदूकलिया, राधेश्याम सोलंकी, बापूलाल धोसरिया , नौशाद पटेल ने उपस्थित रहकर छात्रों का मार्गदर्शन किया | इस अवसर पर पीएम श्री कन्या विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एन. पी. सिंह ने भी उपस्थित रहकर छात्रों एवं जन प्रतिनिधियों को संबोधित किया |

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया |सरस्वती वंदना शिक्षिका नेहा शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गयी | कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक यशवंत कुमार ध्रुव, शंकरलाल डोलिया, दीपिका विश्वकर्मा, मांगीलाल पाटीदार, शैलेंद्र सिंह पंवार, अभिषेक आर्य, शालिनी पाल, अंकिता बुनकर, प्रियंका कचोले, रानी पाटीदार, चंदन शर्मा, जितेंद्र मालवीय, भूरसिंह बामनिया , बिंदुराज बगाना एवं प्रमोद मालवीय उपस्थित रहे | आभार प्रभारी प्राचार्य विरेंद्र सिंह सेंधव द्वारा एवं संचालन चंद्रशेखर राव द्वारा किया गया | साइकिल वितरण के उपरान्त श्री राठौर एवं समस्त अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में एक पौधा माँ के नाम पर लगाया गया |

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper