शिव महापुराण कथा का आयोजन
इंदौर। कामिनी हरि खंडेलवाल द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता सजन रामनिवास जी खंडेलवाल की स्मृति में गौसेवा एवं गौरक्षा के संकल्प के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर अनुराधा नगर खंडवा रोड इंदौर पर मालवा माटी में मां नर्मदा के वरद पुत्र गोवत्स युवा क्रांतिकारी संत आचार्य प्रवर राकेश कृष्ण शर्मा रुद्राक्ष ब्रज धाम बिरदोरा वाले गुरु जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 अप्रैल से 3 में तक किया जा रहा है...
कथा के तीसरे दिन आज महाराज श्री ने श्रोताओं को बताया कि भगवान शिव के शिवलिंग की ही आधी परिक्रमा होती है किंतु यदि भगवान शिव प्रतिमा के रूप में विराजमान है तो उनकी पूरी परिक्रमा की जा सकती है... आचार्य राकेश कृष्ण शर्मा जी ने बताया कि जिस तरह भगवान गणेश ने शिव पार्वती की संपूर्ण तीन परिक्रमा की थी उसी प्रकार शिव प्रतिमा की पूर्ण परिक्रमा की जा सकती है किंतु शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही होती है। आज कथा के दौरान महाराज श्री द्वारा प्रस्तुत शिव भजनों पर श्रोता जमकर झूमे.. कथा आयोजन समिति की ओर से कामिनी हरि खंडेलवाल, आकाश खंडेलवाल अर्जुन चौहान एवं दीपाली प्रशांत वर्मा ने बताया कि कथा स्थल पर प्रतिदिन निशुल्क सिद्ध गोमती चक्र एवं पंचमुखी रुद्राक्ष का वितरण भी किया जा रहा है। कथा स्थल पर उपस्थित होने वाले श्रोताओं को गौ रक्षा एवं गौ सेवा का संकल्प भी दिलाया जा रहा है... कथा समापन पर 3 मई को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा... मंगलवार को व्यासपीठ का पूजन कामिनी हरि खंडेलवाल, आकाश खंडेलवाल अर्जुन चौहान लक्ष्मी नारायण राठौर राजेश शर्मा दीपाली प्रशांत वर्मा पदम सिंह धनेरा राजेश मस्कारा शैलेंद्र सिंह चंदेल किशोर राजौरे, प्रमोद वर्मा एवं संदीप भैया ने किया।