ओवरलोड ट्रक गिरा कार पर, तीन बच्चों के साथ सात लोग दबे, एक की मौत

  • Share on :

इंदौर। इंदौर के कम्पेल में हुए हादसे में एक परिवार के तीन बच्चों सहित सात लोग दब गए। कार पर गिरे ट्रक से दबे इन लोगों में से गांव वालों ने छह को बचा लिया जबकि एक की मौत हो गई। परिवार बच्चों की पैरेंट्स मीटिंग के लिए स्कूल गया था वहां से वापस घर लौट रहा था। 
हार्डवेयर व्यापारी उदयनगर (देवास) निवासी सुमित जायसवाल (35) वेगनआर से कम्पेल की तरफ जा रहे थे। कार में सुमित की पत्नी पूर्णिमा (32), बेटा व्योमेश (8), बेटी मिताली (12), मां सविता (55), भाभी अंजू (38) पति अनिल जायसवाल और भतीजी काव्या (9) भी थी। वे सभी बच्चों के स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।
सुमित की कार पर मुर्गीदाना की बोरियों से ओवरलोड ट्रक पलट गया। हादसे में तीन बच्चों सहित सात परिजन के साथ पूरा परिवार दब गया। घटना देवास और इंदौर जिले के बॉर्डर की है। देर रात सभी घायलों को इंदौर लाया गया। जहां उपचार के दौरान हार्डवेयर व्यापारी की भाभी अंजू (38) मौत हो गई। वहीं सोमवार को कुछ की सर्जरी हो सकती है। कम्पेल पुलिस के मुताबिक मुर्गीदाना की बोरियों से ओवरलोड ट्रक पेडमी, खंडेल होकर डबल चौकी की ओर जा रहा था। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper