अनदेखी : औचित्यहीन साबित हो रहा लाखाें रुपए की लागत से बनाया गया तालाब
मुदरई तालाब से हर साल बह जाता है बारिश का पानी
गोटेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरदई के द्वारा तालाब का ऐसा निर्माण करवाया गया है कि उसमें बारिश का पानी अधिक समय तक संचय नहीं होता है और तालाब का पानी बह जाता है। जिससे गर्मी में ग्रामीणों को पानी की समस्या होती है। हालात यह हैं कि जिस उद्देश्य से तालाब का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से शासन ने करवाया है वह पूरा नहीं हो रहा है।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत साल 2019-20 में स्वीकृत ग्राम पंचायत मुरदई के तालाब को ग्राम पंचायत ने ही निर्मित कराया था। यह तालाब गांव के बाहर शांतिधाम स्थल के पास सड़क के किनारे मौजूद है।
इसके बाद भी इस तालाब में बारिश का पानी ठहरता तक नहीं है। इस तालाब का पानी किस कारण से रिस कर बाहर निकल रहा है। इस दिशा में ग्राम पंचायत के द्वारा कोई समुचित कदम अभी तक नहीं उठाया है।जहां पर बोल्डर की दीवार की जरूरत नहीं है, वहां पर उसका निर्माण करवाया गया है। जहां से तालाब का पानी रिस कर बाहर जाता है। वहां पर किसी प्रकार का कार्य ठीक से नहीं करवाया गया है। उस समय उक्त तालाब के निर्माण में छह लाख रुपए खर्च होना बताए गए थे। मगर यह राशि किसी काम में नहीं आई, क्योंकि तालाब बनाने का उद्देश्य पूरा ही नहीं हो रहा है।इस साल फिर कुछ दिनों बाद बारिश का दौर प्रारभ होने वाला है। एक बार फिर से बारिश का पानी तालाब से बाहर निकल कर बह न जाए इस दिशा में समुचित कदम उठाने की दिशा में ग्राम पंचायत सार्थक प्रयास करे, ताकि इस निर्मित किए गए तालाब का उद्देश्य पूरा हो सके।