पाकिस्तान ने फिर की घुसपैठ की नाकाम कोशिश, जवानों ने LoC पर बिछा दीं आतंकियों की लाशें
आतंकवाद का पनाहगार पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन सिंदूर के बीच एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ करना की कोशिश की। हालांकि, सीमा पर मुस्तैद खड़े भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने मंसूबों पर पानी फेर दिया। 8 मई को देर रात 11 बजे के करीब बीएएस ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। ये सभी जैश ए मोहम्मद के आतंकी बताए जा रहे हैं।
आपको यह भी बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलेबारी में एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का समुचित तरीके से जवाब दिया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान