पहलगाम हमले में शामिल आतंकी का घर बम से उड़ाया, दूसरे का घर बुलडोजर से गिराया
जम्मू-कश्मीर. पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अ...
श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. इस बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रातभर गोलीबारी होती रही, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.
यह फायरिंग एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई चौकियों से की जा रही हैं. हालांकि, इस हमले में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.
एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर छोटे हथियारों से हमला किया. हमारी सेना ने माकूल जवाब दया. अभी इस मामले में और जानकारी हासिल की जा रही है. फिलहाल किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.
साभार आज तक
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई