LoC पर पाकिस्तान ने रातभर की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

  • Share on :

श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. इस बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रातभर गोलीबारी होती रही, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.
यह फायरिंग एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई चौकियों से की जा रही हैं. हालांकि, इस हमले में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. 
एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर छोटे हथियारों से हमला किया. हमारी सेना ने माकूल जवाब दया. अभी इस मामले में और जानकारी हासिल की जा रही है. फिलहाल किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper