आईएमएफ की टीम से सलाह लेने के बाद पाकिस्तान का बजट होगा फायनल, 50 शर्तें
पाकिस्तान को लंबी जद्दोजहद के बाद आईएमएफ से एक अरब डॉलर का लोन मिलना तय हुआ है। लंबे समय से पाकिस्तान वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ जैसी संस्थाओं और चीन जैसे देशों से कर्ज के सहारे ही चल रहा है। कई बार सऊदी अरब से भी उसे सस्ता तेल और आर्थिक मदद मिलती रही है। लेकिन इसकी एवज में उसकी संप्रभुता लगातार कम होती जा रही है। यहां तक कि वह अपने देश का बजट भी खुद तय नहीं कर सकता। 2 जून को पाकिस्तान की ओर से देश का बजट पेश करने की तैयारी है और उससे पहले आईएमएफ के साथ वह सलाह-मशविरा करेगा और तभी उसके प्रस्ताव तय किए जाएंगे। आईएमएफ की एक टीम तो सोमवार को इस्लामाबाद ही पहुंच गई है। अब पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अधिकारी पहले आईएमएफ की टीम से सलाह लेंगे और उसके बाद ही बजट फाइनल होगा।
सूत्रों का कहना है कि आईएमएफ तय करेगा कि पाकिस्तान में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कितना फंड तय किया जाए। पहले से चले आ रहे कर्ज के ब्याज चुकाने को कितनी रकम तय होगी और सुधारों पर क्या खर्च होगा। इससे पहले भी बीते कई सालों से पाकिस्तान के बजट को तैयार कराने में आईएमएफ का दखल रहा है। आईएमएफ का कहना है कि पाकिस्तान का बजट ऐसा रहना चाहिए, जिसमें आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा एक बफर भी तैयार किया जाए। बता दें कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को नई किस्त जारी करने से पहले 11 नई शर्तें भी रख दी हैं। इस तरह आईएमएफ की तरफ से अब तक पाकिस्तान पर कुल 50 शर्तें लाद दी गई हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान