पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका में नहीं मिली एंट्री

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन नियमों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में एंट्री नहीं मिली है और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया है.
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान वगान को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है. इमिग्रेशन पर आपत्ति के बाद उन्हें डिपोर्ट किया गया है. 
बता दें कि राजदूत वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी जरूरी यात्रा दस्तावेज थे और वह कथित तौर पर निजी दौरे पर लॉस एंजेलिस जा रहे थे लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया है. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन के इस कदम से डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान सरकार इस्लामाबाद बुला सकती है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper