पांपोर-टेंगन बाईपास बांध टूटे, झेलम का पानी घरों में घुसा

  • Share on :

जम्मू। जम्मू संभाग के बाद कश्मीर में बाढ़ की आफत ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वीरवार को मौसम खुल गया लेकिन लोग तबाही के भय से उबर नहीं पा रहे हैं। पांपोर और टेंगन बाईपास बांध टूटने व बडगाम जिले के जूनीपोरा के पास झेलम नदी के बांध में दरार आने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। किश्तवाड़ और उधमपुर में भूस्खलन के मामले सामने आए। कठुआ में बारिश थमने के बाद लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं।
पुलवामा जिले में पांपोर के संबूरा में बांध टूटने से नौगाम के आसपास बाढ़ का खतरा बना हुआ है। टेंगन बाईपास पर भी बांध टूटने से रिहायशी इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। कश्मीर के मंडलायुक्त अंशुल गर्ग ने बताया कि झेलम तटबंध टूटने के बाद एहतियात के तौर पर बडगाम के प्रभावित इलाकों से करीब 9,000 लोगों को निकाला गया है। जलस्तर घटने से स्थिति नियंत्रण में है। घबराने की जरूरत नहीं है।
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के जूनीपोरा के पास झेलम नदी के बांध में दरार आने से शालिना, रख शालिना और बागे शाकिरशाह गांव जलमग्न हो गए। इन गांवों के लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बडगाम जिला प्रशासन के अनुसार जीएचएस वागूरा, जीएचएसएस खंदा, शेख-उल-आलम, एचएस वागूरा, जीएचएसएस बीकेपोरा, इस्लामिक पब्लिक एचएस क्रालपोरा और दार-उल-फतह डांगरपोरा में छह बचाव केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं। कई हिस्सों में बिजली-पानी की सेवाएं प्रभावित हैं।
किश्तवाड़ जिले के द्रबशाला में रतले पनबिजली परियोजना का अस्थायी शेड भूस्खलन की चपेट में आ गया। यहां पांच लोग मलबे में दब गए। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। तीन का जीएमसी डोडा और दो का उप जिला अस्पताल ठाठरी में इलाज चल रहा है। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि सभी घायल सुरक्षित हैं। उधमपुर के चिनैनी के लाटी-ए के पास भूस्खलन के कारण एक हाई स्कूल और एक मकान बह गया है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 26 अगस्त को यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद से बंद पड़ी है।
साभार अमर उजाला 

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper