पंचायत (जाग्रत ग्राहक) मोहल्ला हेतु बैठक
अ.भा. ग्राहक पंचायत महू द्वारा जाग्रत ग्राहक मोहल्ला बनाने हेतु गिरनार कॉलोनी महू मे बैठक कर रहवासियों के बीच जाग्रत मोहल्ला की अवधारणा पर चर्चा करते हुए ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मुकेश कौशल ने बताया कि अ. भा. ग्राहक पंचायत शोषण मुक्त समाज की स्थापना हेतु कार्य कर रहा है। शोषण मुक्त समाज कैसा होगा वह दिखाने हेतु एक कॉलोनी या मोहल्ला का चयन कर उसे मॉडल के रूप मे तैयार किया जाता है । वहाँ निवासी प्रत्येक परिवार अपने ग्राहक अधिकारों के बारे मे जागरुक हो और उन अधिकारो को पाने हेतु शासन प्रशासन आदि अन्य स्थानो पर अपनी आवाज उठाने मे सक्ष्म बने। प्रारम्भ मे हम कुछ विषयों पर कॉलोनी में प्रत्येक परिवार को जाग्रत करेंगे जैसे गैस सिलेंडर - गैस सिलेंडर लेने और देने के पूर्व तोलना , बिल पर अंकित राशि से अधिक रु. नही देना ।
बिजली बिल भरने के पूर्व रिडिंग आदि का मिलान करने तथा ऊर्जस एप का उपयोग करना ।
बैंकिंग एवं बीमा के सम्बन्ध के सावधानी रखना।
डॉक्टर द्वारा लिखी जांच किसी भी पेथालाजी लेब से करना हेतु डॉक्टर से पूछना तथा दवाई भी किसी भी मेडिकल स्टोस पर मिल सके ऐसी लिखने हेतु बोलना ।
कॉलोनी के प्रवेश करने वाले प्रत्येक फेरी वाले का पहचान पत्र आदि की जांच करना ।
किराय से रहने वालो का पुलिस सत्यापन करवाना आदि। उक्त सभी बातो पर उपस्थित रहवासी बन्धुओं ने सहमती प्रकट कर यथा शीघ्र एक बड़ी बैठक करेंगे जिसमे पुरुष वर्ग के साथ मातृ शक्ति भी उपस्थित हो उस दिन गिरनार कॉलोनी को जाग्रत ग्राहक कॉलोनी घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व श्री ए. सी. यादव , विजय भाभर , श्रीकांत भार्गव , अनिल चन्देल, केस सक्सेना , महेश वर्मा , हरिशचन्द्र सिंह , अजय स्वामी , गजेन्द्र सिंह , अनिल बरगट , रमेश परदेशी , हेमेन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।