पप्पू यादव समर्थक रेलवे ट्रैक पर उतरे....इंजन पर चढ़कर करने लगे प्रदर्शन

  • Share on :

पटना। पटना, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों में प्रदर्शन कर रहे। पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास पप्पू यादव के समर्थक रेलवे ट्रैक पर उतर गए। यात्री ट्रेन को रोक दी। इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे।
सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के एलान का असर बेगूसराय में देखने को मिला। पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह से ही एनएच 31 को जाम कर दिया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे। इस दौरान एनएच 31 को जामकर दिया और जमकर बिहार सरकार खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पूरी तरह से धांधली हुई। लगातार आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की जा रही है। इसी के विरोध में आज पूरे में बिहार का चक्का जाम है। हमलोगों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। सदर एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया है कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा एनएच 31 को जाम किया है। इन्हें समझाया जा रहा है।
प्रशांत किशोर का प्रदर्शन आज भी जारी है। वह गांधी मूर्ति के पास अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे हुए ही हैं। सैकड़ों छात्र प्रशांत किशोर के साथ नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। इन मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करे और फिर से परीक्षा ले। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper