परशुराम सेना द्वारा राजवाड़ा पर हनुमान चालीसा जी का पाठ और पानी बचाने का संकल्प
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के राजवाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर 108 हनुमान चालीसा जी के पाठ एवं जल बचाने का संकल्प श्री परशुराम सेना इंदौर और हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
इस अवसर पर श्री परशुराम सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्ला, प. राजेश तिवारी , पं.दीपेश शर्मा, ने बताया कि परशुराम सेना द्वारा हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के सानिध्य में वरिष्ठ जन मौजूद रहकर संकल्प दिलवाया।
"मुझे गर्व है कि मैं जल कंजूस हूं "जैसे नारे के साथ लोगों को आने वाले समय में इकोसिस्टम को सुधारने के लिए संकल्प दिलवाया गया। शहर के ह्रदय स्थल पर माता अहिल्या प्रतिमा पर संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ के साथ नव संवत्सर का स्वागत किया गया। हनुमान चालीसा जी का पाठ पंडित विशाल चतुर्वेदी, गोपाल जी पुजारी एवं उमाशंकर चतुर्वेदी द्वारा किया गया।परशुराम सेना के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा (पप्पी), एवं नमन दुबे ने बताया कि उपरोक्त अवसर पर महापौर परिषद के अश्विन शुक्ला , चन्द्र मोहन दुबे, अशोक चतुर्वेदी ,घनश्याम वैष्णव, पूर्व पार्षद चंदू शिंदे, मराठा गौरव सतीश पवार सहित कई वरिष्ठ जनों के साथ सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति एवं समाज जन उपस्थित रहे। साथ ही हनुमान चालीसा जी के पाठ और संकल्प के बाद सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं अनुप शुक्ला, नगर संयोजक पं दीपक शर्मा के नेतृत्व में आतिशबाजी कर मिठाई वितरण और हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेम बागोरा ,गौतम तिवारीजी, प्रदेश प्रवक्ता पं दीपक शुक्ला,पं रामचंद्र दुबे, पंडित सुनील दीक्षित ,पंडित ,अनिल शर्मा,पं गोपाल पुजारी, पंडित मनोज तिवारी,ओ पी मिश्रा ., पंडित नरेंद्र तिवारी., पंडित विजेंद्र दीक्षित , पण्डित श्रीमती आरती मिश्रा,श्रीमती छाया दुबे, श्रीमती रंजना वैष्णव आदि मातृशक्ति उपस्थित थी। सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।