धूमधाम से निकली परशुराम युवा सेना की कार कावड़ यात्रा, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
राजेश धाकड़
इंदौर। श्री परशुराम युवा सेना राष्ट्रीय संगठन द्वारा परंपरागत कार कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा की अगुवाई संगठन के संस्थापक पं. वैभव पांडेय ने की। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, योगेंद्र महंत, पवन शर्मा, नितिन मालू, नितिन धारकर, संदीप दुबे समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यात्रा में शामिल बबलू शर्मा, गौरव पांडेय और आशीष शुक्ला ने संपूर्ण व्यवस्था को सुसंगठित ढंग से संभाला। इस आयोजन में सैकड़ों चार पहिया वाहनों की भागीदारी रही, जिसने यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
विधानसभा अध्यक्ष पं. कुणाल पंचोली ने जानकारी दी कि इस बार यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्वागत मंच नहीं लगाए गए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूरे मार्ग में युवाओं का जोश और श्रद्धा देखने लायक थी। सभी भक्तों ने कावड़ उठाकर महाकाल बाबा को जल अर्पित किया और "हर हर महादेव" के जयघोष से वातावरण को शिवमय बना दिया।