पार्थ ने नगर का गौरव बढ़ाया

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट

सीबीएसई नॉर्थ जॉन कंपाउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 19 कैटेगरी में तुलाज. इन्टर नेशनल स्कूल द मॉडर्न  गुरुकुल देहरादून के  12 वी के,छात्र मास्टर पार्थ टोंग्या ने स्वर्ण  पर निशाना साधा।
 31 july 2025 को यह प्रतियोगिता मेरठ के सत्यकॉम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई।

एवं आगामी होने वाली  राष्ट्रीय तीरंदाजी सीबीएसई  प्रतियोगिता में  पार्थ अपने राज्य का प्रतिनिधित्व  करेगे।
मध्यप्रदेश के देवास जिले के छोटे से कस्बे हाटपिपलिया के पार्थ ने । अपनी मेहनत,लगन, अपने कोच श्री सचिन वेदवान  के कुशल मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल किया।
हाटपिपलिया नगर के व्यवसायी 
पवन टोंग्या के पौत्र, आनंद टोंग्या के पुत्र मास्टर पार्थ टोंग्या की कड़ी लगन और मेहनत ने  परिवार ,समाज, नगर ही नहीं अपितु पूरे देश को गौरवान्वित किया है।पार्थ  को बधाई देने के राजेंद्र बज जन परिषद चैप्टर हाटपीपल्या के अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी संतोष वर्मा अनिल लाड़ अनिल  धोसरिया पंकज पाठक राकेश पुनयासी शामिल थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper