पार्टियों का 'बहीखाता': बीजेपी के पास अरबों की संपत्ति, विपक्ष के पास मुट्ठी भर फंड

  • Share on :

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग को अपने लेखा-जोखा की जानकारी दी गई। इसके अनुसार, केंद्र और दिल्ली में सत्ताधारी बीजेपी के पास 6,900 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि है। वहीं, कांग्रेस के पास कुल 53 करोड़ रुपये हैं, जबकि बीएसपी के पास 580 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस है।
कांग्रेस ने 2024-25 में 517 करोड़ रुपये चंदे के रूप में प्राप्त किए हैं, जो 20,000 रुपये से अधिक के व्यक्तिगत चंदे से मिले हैं। पार्टियों के लिए फंड जुटाने के मुख्य स्रोत व्यक्ति, कॉर्पोरेट और ट्रस्ट होते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद पार्टियों की ओर से अपनी बैंक जमा राशि का खुलासा किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) के केंद्रीय मुख्यालय के पास 9.9 करोड़ रुपये, सीपीएम के पास 4 करोड़ रुपये, सी.पी.आई. के पास 41 लाख रुपये और बीएसपी के पास 580 करोड़ रुपये थे। यह जानकारी पार्टियों ने चुनाव आयोग को दी है।
बीजेपी की बैंक में जमा राशि, जो 6,900 करोड़ रुपये से अधिक है, उसे अन्य पार्टियों से काफी आगे रखती है। कांग्रेस की कुल जमा राशि 53 करोड़ रुपये है, जो बीजेपी की तुलना में बहुत कम है। बीएसपी, जिसका चुनावी प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा है, उसके पास अभी भी 580 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा राशि है। यह दर्शाता है कि चुनावी प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति हमेशा एक दूसरे से जुड़ी नहीं होतीं। आम आदमी पार्टी के पास 9.9 करोड़ रुपये, सीपीएम के पास 4 करोड़ रुपये, और सी.पी.आई. के पास 41 लाख रुपये का बैंक बैलेंस है।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper