धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर 12 घंटे तक फंसे यात्री... 50 फ्लाइट हुईं लेट
नई दिल्ली। दिल्ली में कल शाम चली धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट का हाल-बेहाल हो गया। यहां 50 फ्लाइट लेट हो गईं, जिसके बाद टर्मिनल-3 पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। कई यात्रियों ने इस बात की शिकायत की कि उन्हें 12 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि कल आई आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर विमान परिचालन लगभग ठप हो गया। सैकड़ों यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। यात्रियों ने इस अव्यवस्था के लिए एयरलाइन के मिसमैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया।
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से संचालित होने वाली 50 से ज्यादा घरेलू फ्लाइट लेट थीं। इस दौरान करीब 25 विमानों का रूट डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, धूल भरी आंधी के कारण सात फ्लाइट रद्द कर दी गईं।
एयरपोर्ट पर हुई अव्यवस्था के चलते यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने अपने अकाउंट से बोर्डिंग गेट पर भीड़भाड़ वाली तस्वीरें शेयर कीं। एक यूजर ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा,'सबसे खराब मैनेजमेंट, गलत जानकारी देने वाला विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा। बस स्टैंड से भी बदतर।
साभार नवभारत टाइम्स