उज्जैन में मनेगा राहगीरी का आनंद उत्सव

  • Share on :

उज्जैन। जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, उज्जैन विकास प्राधिकरण अन्य शासकीय विभागों एवं सामाजिक संस्थाओं की संयोजन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में राहगीरी आनंदोत्सव का आयोजन के विभिन्न कार्यक्रम 14 जनवरी मकर सक्रांति की प्रात: तरणताल चौराहे से कोठी तक आयोजित होंगे।
इसमें बचपन से पचपन और आनंदमयी उम्र के उत्सवधर्मी, भारतीय संकृति से जुड़े प्राचीन खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस संबंध में राहगीरी आनंदोत्सव के भव्य आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक को नोडल अधिकारी बनाया है। इनके सहयोग के लिए एसडीएम ग्रामीण अर्थ जैन को बनाया है। 
मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
उल्लेखनीय है कि राहगीरी आनंदोत्सव में पारंपरिक खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राहगीरी आनन्दोत्सव में आने वाले उत्सवधर्मी के प्रचार-प्रसार हेतु एफएम रेडियो दस्तक 90.8 के स्टाल के माध्यम से रेडियो पार्टनर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका संदीप कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में निर्वहन करेंगे।
भारतीय संस्कृति से जुड़े प्राचीन खेल
इनके द्वारा रेडियो दस्तक से राहगीरों और प्रतिभागियों से बातचीत कर उनका लाइव प्रसारण करेंगे। इसमें बचपन से पचपन और आनन्दमयी उम्र के उत्सवधर्मी भारतीय संस्कृति से जुड़े प्राचीन खेलों जैसे- अंटी, रस्सीकूद, बोहरा दौड़, सितोलिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें हरियाणवी मालवी नृत्य, गुजराती गरबा, इसके अतिरिक्त कथा सागर, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, मलखंब प्रदर्शन, योग, बॉडी बिल्डिंग, पंजा कुश्ती आदि का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर, नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान, सेल्फी पाइंट, बच्चों के मनोरंजन के झूले, मिकी माउस आदि रहेंगे।
मौज-मस्ती से भरा यह राहगीरी आनन्दोत्सव
इसी के साथ मालवी खाद्य पदार्थ, शुद्ध केशरिया दूध, जलेबी, पोहा, प्राकृतिक खाद्य पदार्थ इत्यादि की व्यवस्था आनन्दोत्सव राहगिरी में रहेगी। शहर का मौज-मस्ती से भरा यह राहगीरी आनन्दोत्सव पूरे उत्साह के साथ शहर के युवा, वृद्ध, महिला आदि उत्साह के साथ अपनी अपनी सहभागिता देंगे। यह आनन्दोत्सव शहर के लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिये आयोजन होगा। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी जयंत राठौर, पीओ डूडा अरूण शर्मा, श्री पाहवा, स्वामी मस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) आदि अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper