26 जुलाई, 2025 से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन

  • Share on :

 सप्ताह में प्रति शनिवार व रविवार को चलेगी 
 यात्री देख सकेंगे प्रकृति के नज़ारे 
रणजीत टाइम्स
इंदौर ब्यूरो- अनिल चौधरी, मो.99264-27717
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 26 जुलाई, 2025 से प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी। 

ट्रेन संख्‍या 52965 पातालपानी - कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.05 बजे कालाकुंड पहुँचेगी तथा वापसी में ट्रेन संख्‍या 52966 कालाकुंड - पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुँचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1 , D2 व D3 रहेंगे।

 इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्‍यक्ति रहेगा ।

ट्रेन संख्या
52965/52966 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग  24 जुलाई, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के
ठहराव और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए  कृपयाwww.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper