पहलगाम में शिकार हुए लोगों के लिए अ.भा. संत समिति एवं इंदौर संत मंडल की ओर से अमावस्या पर शांति पाठ

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। अ.भा. संत समिति एवं इंदौर संत मंडल के तत्वावधान में अमावस्या तिथि को देखते हुए समस्त हिन्दू समाज की ओर से एयरपोर्ट रोड स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर रविवार को सुबह एक दर्जन से अधिक संत-विद्वानों और महंतों ने गीता पाठ के साथ ही पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सरकार से जघन्य हत्यारों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 
इस अवसर पर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, हंसदास मठ के महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज, विश्व ब्राह्मण समाज संघ के अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत एवं म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक के सानिध्य में मालवांचल के प्रमुख संतों-महंतों ने पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए जघन्य हादसे में दिवंगत एवं निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए गीता पाठ एवं पुष्पांजलि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
कार्यक्रम में महंत विजय राम दास, महंत यजत्र दास, महंत दिनेश दास, महंत नितिन दास, महंत अमित दास, महंत चंद्रमणि दास, महंत गणेश दास एवं महंत गोपी बाबा सहित अनेक संत-महंत भी उपस्थित थे। आचार्य पं. राजेश शास्त्री एवं आचार्य पं. जयदीप दुबे तथा आचार्य पं. अनिकेत पाठक के निर्देशन में हंसदास विद्यापीठ के ब्राह्मण बटुकों ने पहलागम में अकाल मृत्यु के शिकार हुए 28 हिन्दू भाईयों के मोक्ष की कामना से सामूहिक गीता पाठ किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper