पेंशन सत्यापन एवं नशामुक्ति जागरूकता अभियान

  • Share on :

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री पंकज सांवले के मार्गदर्शन में कलापथक दल द्वारा जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
         अभियान के अंतर्गत कलापथक दल की श्रीमती कुसुम भूरिया एवं श्रीमती सुमन सलाम द्वारा विशेष रूप से वृद्धजन, विधवा महिलाएँ, दिव्यांगजन एवं विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ जानी गईं। इस दौरान पेंशन से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा हितग्राहियों को अपने-अपने जनपद क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन एवं केवाईसी अद्यतन कराकर पुनः पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
         साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि तंबाकू, बीड़ी, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है, जिससे लिवर, किडनी खराब होने एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ जाती है। बच्चों को यह भी समझाया गया कि यदि उनके आसपास दादा, काका, बाबा, माँ अथवा अन्य परिजन नशे का सेवन करते हैं, तो उन्हें प्रेमपूर्वक रोकने का प्रयास करें।
          कलापथक दल द्वारा विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें नशे से दूर रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का संदेश दिया गया तथा नशामुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper