पेंशनर संघ ने दिया ज्ञापन

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
पेंशनर  संघ तहसील  हाटपीपल्या  जिला देवास.(मप्र. )द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन भोपाल को हाटपीपल्या आगमन पर पेंशनर संघ अध्यक्ष  राधेश्याम सोलंकी एवं सचिव अमोलक चंद गोलेच्छा एवं कार्यकारिणी सदस्यों  ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ विभाजन सन 2000ई. के समय से लागु धारा 149(6)को तत्काल प्रभाव से विलोपित करने का निवेदन किया. तांकी पेंशनरों को केंद्र के समान डी. ए, एवं अन्य राहत प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश शासन को छत्तीसगढ़  की सहमति की एवं स्वीकृत की आवश्यकता ना हो ज्ञापन देते समय  सदस्य श्री मणि शंकर जी नागर,श्री रूप सिंह जी सेंधव,और कार्यकारिणी सदस्य  उपस्थित  थे.माननीय  मंत्री जी. ने आश्वासन दिया आपकी मांगे पूरी की जाए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper